फरीदाबाद: बूथ नंबर 88 का विवाद सुलझा नहीं कि बूथ नंबर 87 से भी बूथ कैप्चरिंग का मामले सामने आगया. बूथ नंबर 87 की महिलाएं धरने पर बैठ गई हैं. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उनको वोट डालने नहीं दिया गया है.
बूथ पर दबंगों ने कब्जा कर लिया था. इस बूथ पर जबरन वोट डाले गए हैं. यहां कई लोगों के वोट डाले बिना ही उनके वोट दबंगो ने डाल दिए. महिलाओं का ये भी कहना है कि उनका वोट उनकी बिना मर्जी के ही किसी अन्य को डाल दिया गया है.
इस पर मतदाताओं ने चुनाव आयोग से अपील की है कि उनके बूथ नंबर 87 पर भी री-पोलिंग करवाई जाए ताकि मत का अपने अनुसार प्रयोग कर सकें.
वोटिंग में धांधली को लेकर धरने पर बैठी महिलाएं इस शिकायत के बाद जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक गर्ग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें मतदान केंद्र 87 पर भी पुनर्मतदान करवाने की शिकायत मिली है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. इस पर कोई भी सबूत नहीं दिया गया है.