फरीदाबाद: एक तरफ जहां अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया गया. तो वहीं फरीदाबाद में आईएमटी में नई पहल की शुरुआत की गई. कोरोना के बीच अस्पतालों में ब्लड की हो रही कमी को देखते हुए एचएसआईआईडीसी विभाग की तरफ से ब्लड कैंप का आयोजन किया गया. इस मौके पर एक ही दिन में ढाई सौ यूनिट ब्लड इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया.
एचएसआईआईडीसी के स्टेट ऑफिसर विकास चौधरी ने कहा कि ये अभियान लगातार एक हफ्ते तक चलाया जाएगा और आईएमटी में तमाम कंपनियों में विभाग की तरफ से सैनिटाइजर और मास्क भी बांटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगले कई दिनों तक उनका यह ब्लड डोनेशन कैंप चलेगा. जिसमें ब्लड इकट्ठा किया जाएगा.