फरीदाबाद में ब्लाइंड मर्डर (blind murder in faridabad) के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला की हत्या करने वाले आरोपी को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच टीम ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया. फरीदाबाद में महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए क्राइम ब्रांच की 4 टीमें गठित की गई थी. थाना पुलिस और मिसिंग सैल ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने महिला के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी फरीदाबाद में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है. दरअसल 8 नवंबर की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 7 के गुरुद्वारे के पीछे औरत की लाश पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया.
विशाल नाम के युवक की शिकायत पर पुलिस ने थाना सेक्टर 8 में हत्या का मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के कई किलोमीटर तक के सीसीटीवी की फुटेज खंगाले. जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज के रूप में हुई है, जो नेपाल का रहने वाला है.