फरीदाबाद: फरीदाबाद के सेक्टर 7 में महिला के ब्लाइंड मर्डर केस (Blind murder case in Faridabad ) में पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अहम सबूत जुटाए हैं. रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात के दिन पहने हुए कपड़े बरामद किए हैं. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि रेप के बाद महिला के चिल्लाने पर उसने पार्क में पड़े पाइप को महिला के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया था. महिला इस बारे में किसी को न बताए इसलिए उसने चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच की टीम ने वारदात के समय पहना हुआ आरोपी का जैकेट सेक्टर 12 से बरामद किया है. नेपाल निवासी आरोपी मनोज का शुक्रवार को पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस आयुक्त ने मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस इस मामले में जल्द ही कोर्ट में चालान पेश कर आरोपी को सख्त सजा देने की पैरवी करेगी. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस मामले के आरोपी मनोज को क्राइम ब्रांच सेंट्रल और 85 की टीम ने 20—21 नवंबर की रात नेपाल बॉर्डर से (faridabad police arrested from nepal) गिरफ्तार किया था. वह फरीदाबाद की सेक्टर 11 राजीव नगर झुग्गी में रह रहा था. वह यहां दिहाड़ी मजदूरी का काम कर रहा था.