फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर बुधवार को फरीदाबाद के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल (bjp workers join aap in faridabad) करवाया. इस मौके पर अशोक तंवर ने कहा कि फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है. आने वाले समय में पूरे हरियाणा में आम आदमी पार्टी मजबूत होगी.
अशोक तंवर ने कहा कि आज प्रदेश के कोने-कोने से हजारों लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. जिसके चलते आने वाले समय में हरियाणा में बेहतर नतीजे आएंगे. इस मौके पर अशोक तंवर ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर कटाक्ष किया. कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस (ashok tanwar on bhupinder hooda) का भविष्य पूरा देश देख रहा है. उन्होने कहा कि आज कांग्रेस खत्म होने की कगार पर है.