हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस में सिर्फ वही लोग बचे हैं जिसने किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन हड़प ली- तंवर - फरीदाबाद में अशोक तंवर

फरीदाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा. आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर ने फरीदाबाद में पटका पहनाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल करवाया. इस दौरान अशोक तंवर ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा.

ashok tanwar leader aam aadmi party
ashok tanwar leader aam aadmi party

By

Published : May 11, 2022, 8:56 PM IST

Updated : May 11, 2022, 10:45 PM IST

फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर बुधवार को फरीदाबाद के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल (bjp workers join aap in faridabad) करवाया. इस मौके पर अशोक तंवर ने कहा कि फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है. आने वाले समय में पूरे हरियाणा में आम आदमी पार्टी मजबूत होगी.

अशोक तंवर ने कहा कि आज प्रदेश के कोने-कोने से हजारों लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. जिसके चलते आने वाले समय में हरियाणा में बेहतर नतीजे आएंगे. इस मौके पर अशोक तंवर ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर कटाक्ष किया. कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस (ashok tanwar on bhupinder hooda) का भविष्य पूरा देश देख रहा है. उन्होने कहा कि आज कांग्रेस खत्म होने की कगार पर है.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बिना अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ वही लोग बैठे हैं. जिनके पास अथाह संपत्ति है. उनके पास समाज प्रदेश और देश के लिए सोचने का वक्त तक नहीं है. तंवर ने कहा कि कांग्रेस में ऐसे लोग बचे हैं. जिन्होंने किसानों की सैकड़ों एकड़ भूमि हड़पने का काम किया. वो ईडी और छापेमारी के डर से बीजेपी का साथ दे रहे हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए अशोक तंवर ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 7 साल के शासनकाल में ऐसे नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : May 11, 2022, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details