हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सामने दो स्थानीय नेताओं में हुई झड़प, माइक भी तोड़ा, देखें वीडियो - Krishan Pal Gurjar in Faridabad

फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यक्रम में पूर्व नगर निगम पार्षद और आरडब्ल्यू के प्रधान की आपस में झड़प हो गई. इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा.

Krishan Pal Gurjar in Faridabad
Krishan Pal Gurjar in Faridabad

By

Published : Mar 4, 2023, 8:15 PM IST

कृष्णपाल गुर्जर के सामने भिड़े स्थानीय नेता, जमकर हुई झड़प, माइक भी तोड़ा

फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सड़क का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे थे. दरअसल, फरीदाबाद ग्रीन फील्ड कॉलोनी में बनने वाली सड़क का शुभारंभ करने का कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान मंत्री के समर्थन भी मौजूद थे लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के पूर्व पार्षद कैलाश बैसला और गिल ग्रीन फील्ड कॉलोनी आरडब्ल्यूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना आपस में भिड़ गए.

देखते देखते नौबत हाथापाई तक आ गई. इस दौरान वहां रखें माइक को भी तोड़ दिये गए. मामला बिगड़ता देख पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. ये झड़प कृष्णपाल गुर्जर के सामने हुई. मंत्री जी कहते रह गए माइक दे दो. शांत हो जाओं लेकिन दोनों पक्षों ने मंत्री की एक ना सुनी. इस दौरान दोनों पक्षों को पुलिस की सहायता से वहां से हटा दिया गया. आपको बता दें कि पूर्व पार्षद और आरडब्ल्यू प्रधान बीजेपी के समर्थक हैं.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पूर्व पार्षद और आरडब्ल्यू प्रधान आपस मे भिड़े हो, हालांकि आज जो हाथापाई की नौबत आई उसकी शुरुआत तब हुई जब विरेंद्र भड़ाना ने माइक संभाला और ग्रीन फील्ड कॉलोनी बसाने वाले कॉलोनाइजर की कहानी बताते हुए अधिकारियों पर टिप्पणी करने लगे. इस दौरान मौके पर मौजूद पूर्व निगम पार्षद कैलाश बैसला ने इसका विरोध किया और कहा कि यह सार्वजनिक मंच है. यहां पर किसी को ऐसा नहीं कह सकते.

इसके बाद पहले दोनों आपस में उलझते रहे फिर कैलाश बैसला ने माइक पकड़ लिया ओर उससे माइक छीन लिया. इस छीना झपटी में माइक टूट गया. नौबत हाथापाई तक आ गई. इस दौरान गाली गलौज भी जमकर हुआ. इसके बाद दोनों एक दूसरे को धक्का देकर विरोध करने लगे. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर यह सब देखते रहे.

गौरतलब है कि नेशनल हाईवे ग्रीन फील्ड कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है. इसके निर्माण के लिए एनएचपीसी ने करीब 5 करोड़ की राशि सीएसआर फंड से दी गई है. इसी निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें:हमारी कमी के कारण नहीं बन पाया संगठन, अपने लिए नहीं, कांग्रेस के लिए काम करें नेता- सैलजा

लेकिन अब केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में उनके ही समर्थक द्वारा लड़ाई झगड़े के बाद विपक्ष भी लगातार इस पर टिप्पणी कर रहा. इस कार्यक्रम के आयोजन में जहां बीजेपी समर्थक मौजूद थे, वहीं फरीदाबाद स्टेट वेलफेयर एसोसिएशन और डीलर बिल्डर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. लेकिन कार्यक्रम के दौरान जो हुआ वह काफी शर्मनाक रहा और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर सिविल अस्पताल के निक्कू वार्ड में लगी आग, स्टाफ की मुस्तैदी से बची बच्चों की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details