फरीदाबाद: नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर पूरे देश में हंगामा हो रहा है. इस मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है. वार-पलटवार और बयानबाजी चरम पर है. विपक्ष इन दोनों मुद्दों हथियार बनाकर बीजेपी के खिलाफ हमलावर हो रही है. तो वहीं बीजेपी नेता इसे जनता के हित में उठाया गया कदम बता रहे हैं.
असदुद्दीन ओवैसी पर बीजेपी नेता के विवादित बोल
इस बीच बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू ने कांग्रेस और ओवैसी पर विवादित बोल बोल गए. असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए सूरजपाल अम्मू ने कहा कि मेरे हाथों में बहुत दिनों से खुजली हो रही है. ओवैसी अगर मिल जाए तो मैं उन्हें बताऊंगा कि सीएए क्या है और एनआरसी क्या है. उन्होंने कहा कि ओवैसी और कांग्रेस देश को तोड़ने का काम कर रही है.
'करणी सेना के तरीके से होना चाहिए ओवैसी जैसे लोगों का इलाज'
अम्मू ने कहा कि ओवैसी जैसे लोगों का करणी सेना के तरीके से इलाज होना चाहिए. बीजेपी नेता ने कहा कि अगर ओवैसी करणी सेना के किसी भी सैनिक को मिल गए तो उन्हें इसका माकूल जवाब दिया जाएगा. इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. अम्मू ने कहा कि राहुल गांधी को सीए समझ में नहीं आ रहा, क्योंकि वो पप्पू हैं