हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'मेरे हाथ में खुजली हो रही है, ओवैसी अगर मिल जाए तो मैं बताऊंगा कि CAAऔर NRC क्या है.'

असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए सूरजपाल अम्मू ने कहा कि मेरे हाथों में बहुत दिनों से खुजली हो रही है. ओवैसी अगर मिल जाए तो मैं उन्हें बताऊंगा कि सीएए क्या है और एनआरसी क्या है.

BJP leader Surajpal Ammu
बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू का कांग्रेस और ओवैसी पर विवादित बयान

By

Published : Dec 25, 2019, 6:51 PM IST

फरीदाबाद: नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर पूरे देश में हंगामा हो रहा है. इस मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है. वार-पलटवार और बयानबाजी चरम पर है. विपक्ष इन दोनों मुद्दों हथियार बनाकर बीजेपी के खिलाफ हमलावर हो रही है. तो वहीं बीजेपी नेता इसे जनता के हित में उठाया गया कदम बता रहे हैं.

असदुद्दीन ओवैसी पर बीजेपी नेता के विवादित बोल
इस बीच बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू ने कांग्रेस और ओवैसी पर विवादित बोल बोल गए. असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए सूरजपाल अम्मू ने कहा कि मेरे हाथों में बहुत दिनों से खुजली हो रही है. ओवैसी अगर मिल जाए तो मैं उन्हें बताऊंगा कि सीएए क्या है और एनआरसी क्या है. उन्होंने कहा कि ओवैसी और कांग्रेस देश को तोड़ने का काम कर रही है.

वीडियो पर क्लिक कर सुनें बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू का कांग्रेस और ओवैसी पर विवादित बयान

'करणी सेना के तरीके से होना चाहिए ओवैसी जैसे लोगों का इलाज'
अम्मू ने कहा कि ओवैसी जैसे लोगों का करणी सेना के तरीके से इलाज होना चाहिए. बीजेपी नेता ने कहा कि अगर ओवैसी करणी सेना के किसी भी सैनिक को मिल गए तो उन्हें इसका माकूल जवाब दिया जाएगा. इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. अम्मू ने कहा कि राहुल गांधी को सीए समझ में नहीं आ रहा, क्योंकि वो पप्पू हैं

'राहुल गांधी पप्पू हैं, उन्हें थाईलैंड चले जाना चाहिए'
बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू यहीं नहीं रुके उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कभी पास नहीं हुए. उन्हें तो अब थाईलैंड की नागरिकता ले लेनी चाहिए. अम्मू मुस्लिम समाज की बिटिया नरियाह के क्लीनिक का उद्घाटन करने फरीदाबाद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विवादित बयानों की झड़ी लगा दी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेसियों की सारी जमात ही अनपढ़ों की है: अनिल विज

'राजघाट पर महात्मा गांधी की आत्मा को अशांत करने के लिए किया ड्रामा'
राजघाट पर कांग्रेस के धरने पर अम्मू ने कहा कि महात्मा गांधी की आत्मा को अशांत करने के लिए कांग्रेसियों ने राजघाट पर ड्रामा किया था. उन्होंने कहा कि 1947 में नेहरू ने धर्म के आधार पर देश का विभाजन किया और उसी तरह की कोशिश सोनिया और राहुल गांधी कर रहे हैं. अम्मू ने कहा कि इस देश ने इटली से आई सोनिया गांधी को भी नागरिकता दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details