फरीदाबाद: फरीदाबाद के सेक्टर 16ए में नौकरानी की बेटी के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी बीजेपी नेता अशोक गोयल को महिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला पुलिस थाने में इस मामले को लेकर 5 दिन पहले मुकदमा दर्ज किया गया था.
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि अशोक गोयल उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करता था. एक दिन विरोध करने पर उसे हॉकी से जमकर पीटा भी था. इस पर उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था.
पुलिस ने बेटी की शिकायत पर पांच दिन पहले नेता के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. पीड़ित महिला आरोपी अशोक गोयल के मकान में साफ सफाई का काम करती थी. गोयल ने अपने मकान का एक हिस्सा भी पीड़ित महिला के नाम किया हुआ है.