हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: नौकरानी की बेटी के साथ छेड़खानी के आरोपी भाजपा नेता अशोक गोयल गिरफ्तार - Faridabad BJP news

बीजेपी नेता अशोक गोयल को महिला पुलिस ने नौकरानी की बेटी के साथ छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

BJP leader Ashok Goyal arrested
भाजपा नेता अशोक गोयल गिरफ्तार

By

Published : Mar 20, 2021, 8:09 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद के सेक्टर 16ए में नौकरानी की बेटी के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी बीजेपी नेता अशोक गोयल को महिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला पुलिस थाने में इस मामले को लेकर 5 दिन पहले मुकदमा दर्ज किया गया था.

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि अशोक गोयल उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करता था. एक दिन विरोध करने पर उसे हॉकी से जमकर पीटा भी था. इस पर उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था.

पुलिस ने बेटी की शिकायत पर पांच दिन पहले नेता के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. पीड़ित महिला आरोपी अशोक गोयल के मकान में साफ सफाई का काम करती थी. गोयल ने अपने मकान का एक हिस्सा भी पीड़ित महिला के नाम किया हुआ है.

ये भी पढ़ें- भिवानी: गाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ा कैंटर, टला बड़ा हादसा

आरोप है कि अशोक गोयल खुद को सत्ताधारी भाजपा का नेता बताकर महिला और उसकी 16 साल की बेटी पर रौब झाड़ता रहता था. इतना ही नहीं वह किसी न किसी बहाने बेटी को कमरे में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ भी करता था. बेटी ने जब विरोध किया तो गोयल ने उसके मकान की बिजली व पानी का कनेक्शन काट दिया.

नौकरानी की बेटी ने 15 मार्च को महिला थाने पहुंचकर आरोपी गोयल के खिलाफ केस दर्ज कराया था. आरोपी को अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- भिवानी में राजपूत समाज के युवाओं का प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री को बताया अशिक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details