फरीदाबाद:बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अनिल जैनजिले में बन रहे उत्तर भारत के सबसे बड़े 2 हजार बेड के माता आनंदमयी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां अस्पताल को लेकर अनिल जैन ने कहा कि ये अस्पताल उत्तर भारत का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है. इस अस्पताल के बनने से लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा.
वहीं इस दौरान उन्होंने कांग्रेस भी जमकर हमला बोला. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के कोरोना फंड में घोटाले के आरोप पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने कहा कि कांग्रेसियों की पूरी जिंदगी घोटाले करने में निकल गई. बता दें कि सैलजाने सरकार पर कोरोना इलाज में खर्च को लेकर घोटाले के आरोप लगाए थे. सैलजा ने कहा था कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कोरोना के लिए 345 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जो प्रति मरीज 26,355 रुपये बनते हैं. उन्होंने घोटाले के आरोप लगाते हुए इस पर जांच की मांग की.
वहीं राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अनिल जैन ने कहा कि कांग्रेस के युवराज ने राफेल घोटाला बताकर देश के लोगों में भ्रांति फैलाई और इसी तरह सीएए पर नागरिकता जाने को लेकर लोगों में भ्रम फैलाया. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस मंडियां खत्म होने और एमएसपी खत्म होने का डर फैला कर किसानों को भ्रमित कर रही है.