हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विपुल गोयल का टिकट कटने पर रोने लगी महिलाएं, मंत्री बोले- फरीदाबाद का हर कार्यकर्ता करेगा प्रचार - बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

फरीदाबाद में विधायक और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का टिकट कटने का विरोध मंगलवार को देखने को मिल. यहां महिलाओं ने रोते हुए प्रदर्शन किया और बीजेपी से विपुल गोयल को दोबारा टिकट देने की मांग की.

विपुल गोयल का टिकट कटने पर रोने लगी महिलाएं

By

Published : Oct 1, 2019, 5:12 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है. इस लिस्ट में मौजूदा 8 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. जिसमें उद्योग मंत्री विपुल गोयल और पीडब्लूडी मंत्री राव नरबीर सिंह का नाम भी शामिल है. जहां एक तरफ टिकट मिलने की जश्न मन रहा है तो वहीं दूसरी तरफ फरीदाबाद में विपुल गोयल के समर्थक उनका टिकट कटने पर मायूस हैं.

महिलाओं ने रोते हुए किया प्रदर्शन
विधायक और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का टिकट कटने से कुछ महिलाएं इतनी आहत हुई कि वो सड़क पर ही रोने लगी. महिला समर्थकों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी अगर ईमानदारों की पार्टी है तो विपुल गोयल जैसे ईमानदार नेता का टिकट नहीं कटना चाहिए. विपुल गोयल का टिकट कटने से नाराज उनकी महिला समर्थकों ने फरीदाबाद के सेक्टर-16 में सागर सिनेमा कार्यालय पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है. उनकी मांग है कि जब तक मंत्री विपुल गोयल को टिकट वापस नहीं दी जाती, तब तक वह भूख हड़ताल पर बैठी रहेंगी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह विपुल गोयल के साथ तो है, लेकिन पार्टी के फैसले से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि विपुल गोयल जो कहेंगे वह मानने के लिए तैयार हैं, लेकिन आज विपुल गोयल को उनकी बात माननी होगी और उन्हें यहां से चुनाव लड़ना होगा. वहीं बीजेपी की टिकट पाने वाले नरेंद्र गुप्ता पर बोलते हुए महिलाओं ने कहा कि वह केवल विपुल गोयल को वोट देंगी न कि पार्टी को.

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का टिकट कटने का विरोध

महिलाएं बोली - गुर्जर है चोर
ये ही नहीं महिलाएं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से भी नाराज दिखाई दी. उन्होंने कहा कि चोर विपुल गोयल नहीं बल्कि गुर्जर है. विपुल गोयल की समर्थक महिलाओं ने कृष्णपाल गुर्जर पर विपुल गोयल का टिकट कटवाने का आरोप लगाया है. बता दें कि मंगलवार को विपुल गोयल का टिकट कटने के बाद उनके समर्थको ने प्रदर्शन किया. समर्थकों ने बीजेपी से विपुल गोयल को दोबारा टिकट देने की मांग भी की. इस दौरान कुछ महिलाएं टिकट कटने पर रोती हुई भी नजर आई.

ये भी पढ़िए: करनाल से मनोहर लाल खट्टर ने नामांकन किया, योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद

'पार्टी मेरी मां, करुंगा प्रचार'

वहीं विपुल गोयल ने अपने समर्थकों को संयम बरतने की अपील की उन्होंने कहा की वह पार्टी के इस फैसले से सहमत है जो पार्टी का फैसला है वह उसका समर्थन करते है. साथ ही टिकट कटने के बाद विपुल गोयल ने कहा कि वो पार्टी मेरी मां है और वो चुनाव में पार्टी के लिए पूरी शिद्दत से प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि वो पार्टी को भरोसा दिलाते हैं कि फरीदाबाद का हर एक बीजेपी कार्यकर्ता बीजेपी के लिए प्रचार करेगा. इसके साथ ही विपुल गोयल ने फरीदाबाद से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता को भी शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details