हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 75 पार का संकल्प पूरा करेगी बीजेपी: दीपक मंगला

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान दीपक मंगला ने सरकार के विकास कार्यों को गिनाया और विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

दीपक मंगला, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव

By

Published : Sep 11, 2019, 7:55 PM IST

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान दीपक मंगला ने सरकार के विकास कार्यों के बारे में बात करते हुए कहा कि पलवल की सभी सीटों पर हार के बाद भी मनोहर सरकार ने समान विकास कार्य करवाया है. भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा जात-पात से ऊपर उठकर काम किया है. अन्य जिलों की तरह सीएम के दौरे और विकास कार्यों में समानता रही है.

90 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के मजबूत दावेदार

हरियाणा की जनता ने सीएम के विकास कार्यों मुहर लगाने का मन बना लिया है. इस बार चुनाव में जनता दोबारा से मनोहर लाल को मुख्यमंत्री बनाएगी. बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के पास मजबूत दावेदार हैं और जनता का भरपूर समर्थन उनको मिल रहा है. सरकार का 75 पार का संकल्प पूरा होगा. हरियाणा में विपक्ष पूरी तरह से बिखर चुका है.

पलवल में 5 साल के विकास कार्य

पलवल में हार के बावजूद भी सीएम ने करोड़ों के विकास कार्य यहां करवाए हैं. यहां अस्पतालों का नवीनीकरण हो, शिक्षा के क्षेत्र में कॉलेज खोलने का काम और जनता को फायदा पहुंचाने वाली दूसरी योजनाएं भी सरकार ने पलवल में दी है. हरियाणा में क्राइम का स्तर घटा है. महिलाएं खुलेआम बिना किसी डर के सड़कों पर निकल सकती हैं, व्यापारी अपना व्यापार कर सकते हैं.

ईटीवी भारत के साथ दीपक मंगला की खास बातचीत

ये भी पढ़ें:-नगर पालिका कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

'मोदी और मनोहर का काम लाएगा रंग'

लोकसभा चुनाव में निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़े नेता रहे हैं. पार्टी के एक विश्वसनीय चेहरा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी के साथ-साथ मनोहर सरकार का काम भी रंग लाएगा. 20 साल के विकास कार्यों की तुलना में पिछले पांच साल में सरकार ने ज्यादा विकास कार्य किए हैं. इस बार बीजेपी पलवल की तीनों सीटों पर जीत हासिल करेगी.

बता दें कि वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में भले ही पलवल से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े दीपक मंगला को कांग्रेसी विधायक के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन हार के बाद भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनको अपना राजनीतिक सचिव बनाया. जिसके बाद से वे पलवल में बीजेपी सरकार का नेतृत्व को संभाल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details