फरीदाबाद: जिले की 6 विधानसभा सीटों में से 4 पर बीजेपी को जीत मिली है. जबकि एक सीट पर कांग्रेस को कामयाबी मिली है और एक सीट पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है. तिगांव विधानसभा सीट जो काफी हॉट मानी जा रही थी. उस पर कब्जा करने में बीजेपी कामयाब हो गई है.
तिगांव सीट से जीते बीजेपी के राजेश नागर
तिगांव से बीजेपी उम्मीदवार राजेश नागर जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार ललित नागर को 35 हजार वोटों से मात दी है. अपने प्रतिद्वंदी ललित नागर को हराने के बाद राजेश नागर ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान राजेश नागर ने कहा कि अब विकास में तिगांव पीछे नहीं रहेगा. एक धब्बा जो तिगांव विधानसभा के ऊपर रहता था कि जो क्षेत्र से विधायक होता है उसकी कमी सरकार नहीं होती ये धब्बा अबकी बार भारतीय जनता पार्टी हटाने वाली है.
क्लिक कर सुने क्या बोले बीजेपी उम्मीदवार राजेश नागर स्टार प्रचारकों ने तिगांव में किया प्रचार
तिगांव विधानसभा सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने सारी ताकत झोंक दी थी. गृह मंत्री अमित शाह से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तक सभी ने तिगांव में चुनावी हुंकार भरी थी.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में बहुमत से दूर राजनीतिक पार्टियां, सीएम पेश कर सकते हैं सरकार बनाने का दावा
2014 में जीते थे कांग्रेस के ललित नागर
बता दें कि 2014 विधानसभा चुनाव में तिगांव सीट से कांग्रेस के ललित नागर विजयी घोषित हुए थे. जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी के राजेश नागर और तीसरे नंबर पर बीएपी के गिरराज रहे थे. इस बार तिगांव विधानसभा सीट पर कुल 11 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें कांग्रेस से ललित नागर और बीजेपी से राजेश नागर के बीच कड़ा मुकाबला था.