हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BSP, पृथला में निकाली बाइक रैली - पृथला विधानसभा

विधानसभा चुनाव को लेकर एक ओर जहां बीजेपी, कांग्रेस ने कमर कस ली है तो वहीं अन्य दलों ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बसपा ने पृथला विधानसभा क्षेत्र से अपनी तैयारी का आगाज किया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रचार प्रसार में बाइक रैली का आयोजन किया.

बसपा ने किया बाइक रैली का आयोजन

By

Published : Jul 10, 2019, 6:17 PM IST

फरीदाबादः हरियाणा लोकसभा चुनाव में जगह बना चुकी बहुजन समाज पार्टी एक बार फिर से हरियाणा विधानसभा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने पृथला विधानसभा क्षेत्र में एक बाइक रैली का आयोजन किया. हालांकि रैली का नजारा कुछ खास नहीं था.

बसपा ने किया बाइक रैली का आयोजन

बसपा जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि पार्टी की मजबूती और पार्टी कि नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस रैली का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस रैली में दो से ढाई हजार लोग शामिल होंगे लेकिन रैली शुरू होने तक नेता का दावा तो फेल नजर आया.

बता दें कि इससे पहले पृथला विधानसभा क्षेत्र से बसपा से पंडित टेकचंद शर्मा विधायक रह चुके हैं. शायद इसी को देखते हुए पार्टी इस बार भी पृथला की विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बनाने की पूरी कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details