फरीदाबाद:विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. हरियाणा कांग्रेस में भी बड़े फेरबदल कर दिए गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल का नेता घोषित किया गया है. जिसके बाद अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूरी तरह से चुनावी मैदान में कूद चुके हैं.
'बीजेपी 90 में से 110 भी ला सकती है'
रविवार को फरीदाबाद पहुंचे पूर्व सीएम हुड्डा ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी मिशन 75 की बात कर सकती है, क्योंकि ये वह पार्टी है जो 90 में से 110 सीटें लाने की बात कह सकती है. इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी को सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य राजनीतिक प्रतिशोध के चलते नहीं किया जाना चाहिए.
बीजेपी पर चुटकी लेते हुड्डा, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- हुड्डा-सैलजा की हो गई ताजपोशी, लेकिन हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी बरकरार !
अशोक तंवर के मुद्दे पर बोले हुड्डा
अशोक तंवर के मुद्दे पर जब पत्रकारों ने हुड्डा से सवाल किया तो हुड्डा ने सवाल का स्पष्ट जवाब न देते हुए कहा कि कांग्रेस में सब मेरे साथ हैं. गौरतलब है कि हुड्डा और अशोक तंवर में काफी समय से तनातनी बरकरार है, खास तौर पर अब ये गुटबाजी ज्यादा बढ़ेगी क्योंकि तंवर से प्रदेश अध्यक्ष का पद भी ले लिया गया है.
पंडित शिवचरण की प्रतिमा का किया अनावरण
बता दें भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को फरीदाबाद के पंडित फार्म हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय शिवचरण लाल शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर हुड्डा ने शिवचरण के तीनों बेटों की जमकर तारीफ भी की.