हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विपुल गोयल के भाई विनोद गोयल की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा और अनिल जैन - विनोद गोयल शोक समारोह भूपेंद्र हुड्डा

प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के बड़े भाई विनोद गोयल का सोमवार रात को निधन हो गया था. इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने पूर्व मंत्री विपुल गोयल के घर पहुंकर परिजनों को सांत्वना दी.

Vinod Goyal Mourning ceremony
विपुल गोयल के भाई विनोद गोयल की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा और अनिल जैन

By

Published : Dec 3, 2020, 5:42 PM IST

फरीदाबादःपूर्व मंत्री विपुल गोयल के बड़े भाई विनोद गोयल के निधन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज शोक जताने उनके घर पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ श्रद्धांजलि सभा में पुष्प अर्पित करने राज्यसभा सांसद अनिल जैन भी मौजूद रहे.

हरियाणा के पूर्व मंत्री विपुल गोयल के बड़े भाई समाजसेवी विनोद गोयल का सोमवार रात गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वो 63 वर्ष के थे और कोरोना से संक्रमित थे. गोयल समाजसेवी के साथ-साथ शहर के सभी समाचार पत्रों के एजेंट भी थे. मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस हरियाणा में पहली बार सिंबल पर लड़ेगी नगर निगम चुनाव

कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया

विपुल गोयल के अनुसार विनोद गोयल कुछ दिन से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन पर राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है. गोयल को श्रद्धांजलि देने वालों में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक नयनपाल रावत, क्षत्रिय समाज के सूरजपाल अम्मू सहित शहर के अनेक लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details