फरीदाबादःपूर्व मंत्री विपुल गोयल के बड़े भाई विनोद गोयल के निधन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज शोक जताने उनके घर पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ श्रद्धांजलि सभा में पुष्प अर्पित करने राज्यसभा सांसद अनिल जैन भी मौजूद रहे.
हरियाणा के पूर्व मंत्री विपुल गोयल के बड़े भाई समाजसेवी विनोद गोयल का सोमवार रात गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वो 63 वर्ष के थे और कोरोना से संक्रमित थे. गोयल समाजसेवी के साथ-साथ शहर के सभी समाचार पत्रों के एजेंट भी थे. मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया.