हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में भारत जोड़ो यात्रा में गरजे राहुल गांधी, बोले- BJP और RSS नफरत का बाजार, कांग्रेस मोहब्बत की दुकान - कांग्रेस मुक्त भारत का नारा

हरियाणा के फरीदाबाद में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra) को संबोधित किया. फरीदाबाद में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा, दीपेंद्र हुड्डा समेत तमाम कार्यकर्ता साथ नजर आए. वहीं, फरीदाबाद में भारत जोड़ो यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस दोनों नफरत का बाजार है. उसी नफरत के बाजार में कांग्रेस मोहब्बत की दुकान है. पढ़ें पूरी खबर... (rahul Gandhi attacks on bjp)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 23, 2022, 11:03 PM IST

फरीदाबाद में भारत जोड़ो यात्रा.

फरीदाबाद:भारत जोड़ो यात्रा का आज हरियाणा में तीसरा दिन है. ऐसे में राहुल गांधी कल सोहना पहुंचे थे. उसके बाद नाइट स्टे उन्होंने सोहना में ही किया, जिसके बाद सुबह तड़के राहुल गांधी की यात्रा फिर से फरीदाबाद के लिए निकल गई. अंधेरे होने की वजह से यह यात्रा मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में निकाली. इस दौरान राहुल गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा के साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. फरीदाबाद में एंट्री करते ही राहुल गांधी को रिसीव करने के लिए फरीदाबाद यात्रा के संयोजक विजय प्रताप ने उनका जोरदार स्वागत किया. उसके बाद यह यात्रा आगे बढ़ते गई. इस दौरान राहुल गांधी से मिलने के लिए लोगों की भारी भीड़ उनके साथ नजर आई. (Bharat Jodo Yatra in Faridabad)

यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी वैसे-वैसे लोगों का हुजूम उमड़ रहा था. इस दौरान राहुल गांधी ने कई लोगों से मुलाकात भी की. यात्रा के दौरान रांहुल गांधी ने युवाओं से भी बातचीत की, जिसके बाद यह यात्रा फरीदाबाद के पखाल स्थित एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के फार्महाउस पहुंची. जहां पर यात्रा ने मॉर्निंग ब्रेक लिया, यात्रा दोपहर बाद 3 साथ राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत देख राहुल गांधी ने विजय प्रताप को गले लगाया. उसके बाद उनके कानों में जाकर कुछ गुफ्तगू की, जिसके बाद राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ विजय प्रताप कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते गए.

फरीदाबाद में भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ी भीड़.

राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला: उसके बाद भारत जोड़ो यात्रा बड़खल चौक के पास गोपाल गार्डन पहुंची, जहां राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा, राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा बीजेपी और आरएसएस दोनों नफरत का बाजार है. उसी नफरत के बाजार में कांग्रेस मोहब्बत की दुकान है. नरेंद्र मोदी 2014 और 2019 के चुनाव लड़ रहे थे तब उन्होंने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था.

फरीदाबाद में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा.

राहुल गांधी ने कहा कि, कांग्रेस एक संगठन या राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि जीने व सोचने का तरीका है, राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा नरेंद्र मोदी जी ने 6,7,8 सालों में मुझे और कांग्रेस को हजार करोड़ रुपए बदनाम करने में लगा दी, लेकिन मैंने एक शब्द नहीं बोला. मैंने एक भी जवाब नहीं दिया और चुप रहा. वह जो मेरे बारे में कहते, मैंने अपने आप को नहीं बचाया. 8 साल मैं चुप रहा और मैंने 1 महीने में उनके हजारों करोड़ों रुपए जला दिए, क्योंकि देश को दिखा इस व्यक्ति के दिल में तिरंगे के लिए मोहब्बत है. (rahul gandhi on BJP)

फरीदाबाद में भारत जोड़ो यात्रा.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में भारत जोड़ो यात्रा में महिला से धक्का-मुक्की, बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, वह कह रहे हैं यात्रा बंद कीजिए, कोरोना वायरस लौट आया है. मैं पूछना चाहता हूं, जहां यात्रा चल रही है वहीं करोना है. जहां बीजेपी वाले मीटिंग करते हैं वहां कोरोना नहीं है क्या. राहुल गांधी यहीं नहीं रुके उन्होंने गोदी मीडिया को भी जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि दिन भर आप तमाम खबरें दिखाते हैं, हमारी खबर भी आप 2 मिनट के लिए दिखा दीजिए. हम भी मेहनत कर रहे हैं. लोग लोगों से हम प्यार कर रहे हैं, जब आपके पास समय मिले तो थोड़ा हमें भी दिखा दीजिए. (rahul Gandhi attacks on bjp)

फरीदाबाद में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिलाओं से मिलते हुए राहुल गांधी.

राहुल गांधी के लिए फरीदाबाद का विशेष व्यंजन: बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा का रात्रि विश्राम आज फरीदाबाद के मित्तल कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया है, जहां खासतौर पर राहुल गांधी के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप के द्वारा फरीदाबाद का फेमस व्यंजन आलू प्याज की सब्जी बनाई गई थी. व्यवस्था और खानपान देखकर राहुल गांधी काफी गदगद हुए और विजय प्रताप की जमकर तारीफ की. बता दें कि रात्रि ठहराव से लेकर खाने-पीने की जिम्मेदारी एवं कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप को दी गई है. रात्रि विश्राम के बाद कल यानी शनिवार सुबह बदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास फ्लैग सेरिमनी होगा, जहां हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को राष्ट्रीय ध्वज सौंपेंगे. जिसके बाद विधिवत तरीके से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में प्रवेश करेगी.

फरीदाबाद में भारत जोड़ो यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल.

ये भी पढ़ें:भारत जोड़ो यात्रा में बोले योगेंद्र यादव, झूठ और नफरत से तंग जनता को अब चाहिए विकल्प

ABOUT THE AUTHOR

...view details