फरीदाबाद:भारत जोड़ो यात्रा का आज हरियाणा में तीसरा दिन है. ऐसे में राहुल गांधी कल सोहना पहुंचे थे. उसके बाद नाइट स्टे उन्होंने सोहना में ही किया, जिसके बाद सुबह तड़के राहुल गांधी की यात्रा फिर से फरीदाबाद के लिए निकल गई. अंधेरे होने की वजह से यह यात्रा मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में निकाली. इस दौरान राहुल गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा के साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. फरीदाबाद में एंट्री करते ही राहुल गांधी को रिसीव करने के लिए फरीदाबाद यात्रा के संयोजक विजय प्रताप ने उनका जोरदार स्वागत किया. उसके बाद यह यात्रा आगे बढ़ते गई. इस दौरान राहुल गांधी से मिलने के लिए लोगों की भारी भीड़ उनके साथ नजर आई. (Bharat Jodo Yatra in Faridabad)
यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी वैसे-वैसे लोगों का हुजूम उमड़ रहा था. इस दौरान राहुल गांधी ने कई लोगों से मुलाकात भी की. यात्रा के दौरान रांहुल गांधी ने युवाओं से भी बातचीत की, जिसके बाद यह यात्रा फरीदाबाद के पखाल स्थित एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के फार्महाउस पहुंची. जहां पर यात्रा ने मॉर्निंग ब्रेक लिया, यात्रा दोपहर बाद 3 साथ राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत देख राहुल गांधी ने विजय प्रताप को गले लगाया. उसके बाद उनके कानों में जाकर कुछ गुफ्तगू की, जिसके बाद राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ विजय प्रताप कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते गए.
राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला: उसके बाद भारत जोड़ो यात्रा बड़खल चौक के पास गोपाल गार्डन पहुंची, जहां राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा, राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा बीजेपी और आरएसएस दोनों नफरत का बाजार है. उसी नफरत के बाजार में कांग्रेस मोहब्बत की दुकान है. नरेंद्र मोदी 2014 और 2019 के चुनाव लड़ रहे थे तब उन्होंने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था.
राहुल गांधी ने कहा कि, कांग्रेस एक संगठन या राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि जीने व सोचने का तरीका है, राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा नरेंद्र मोदी जी ने 6,7,8 सालों में मुझे और कांग्रेस को हजार करोड़ रुपए बदनाम करने में लगा दी, लेकिन मैंने एक शब्द नहीं बोला. मैंने एक भी जवाब नहीं दिया और चुप रहा. वह जो मेरे बारे में कहते, मैंने अपने आप को नहीं बचाया. 8 साल मैं चुप रहा और मैंने 1 महीने में उनके हजारों करोड़ों रुपए जला दिए, क्योंकि देश को दिखा इस व्यक्ति के दिल में तिरंगे के लिए मोहब्बत है. (rahul gandhi on BJP)