हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बल्लभगढ़-सोहना टोल रोड की हालत हुई खस्ता, आए दिन हादसे का शिकार हो रहे वाहन चालक - फरीदाबाद टोल रोड टूटी

बल्लभगढ़- सोहना टोल रोड की हालत बेकार होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं कई लोग रोजाना हादसों का भी शिकार हो रहे हैं, लेकिन ना तो टोल कंपनी की तरफ से और ना ही प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान इस ओर ध्यान दे रहा है.

ballabhgarh sohna toll road bad condition
बल्लभगढ़-सोहना टोल रोड की हालत हुई खस्ता

By

Published : Jan 9, 2021, 11:56 AM IST

फरीदाबाद:बल्लभगढ़-सोहना टोल रोड की खस्ता हालत लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. खासकर बारिश के मौसम में सड़क में बने गड्ढों की वजह से वाहन चालक आए दिन चोटिल हो रहे हैं. वहीं उनकी कीमती गाड़ियां भी इन गड्ढों में फंसकर क्षतिग्रस्त हो रही है.

लोगों का आरोप है कि टोल रोड पर सड़क को दुरुस्त करना टोल कंपनी की जिम्मेदारी होती है, लेकिन दुर्घटनाओं के बावजूद ना तो टोल कंपनी और ना ही प्रशासन इस रोड की दुर्दशा पर ध्यान दे रहा है. पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश ने बल्लभगढ़-सोहाना टोल रोड पर लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं, क्योंकि पानी से सड़क के गड्ढे भरे पड़े हैं. जिससे वाहन चालकों को गड्ढों का अंदाजा नहीं रहता और वो इन गड्ढों में फंस जाते हैं.

बल्लभगढ़-सोहना टोल रोड की हालत हुई खस्ता

ये भी पढ़िए:पानीपत: दोस्त को फोन पर कहा-सब खत्म हुआ, फिर नहर में तैरता मिला छात्र का शव

अभी हाल ही में स्कूली बच्चों की एक स्कूटी सड़क के पानी से भरे एक गड्ढे में फंस गई थी, जिसे लोगों ने भाग कर निकालना. यही नहीं क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से इस रोड पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है. स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा की ये टोल् रोड है जिस पर लोगों से टोल कंपनी टोल वसूल रही है, लेकिन इसे ठीक कोई नहीं कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details