हरियाणा

haryana

बल्लभगढ़ के SDM ने किया बाजार का औचक निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

By

Published : Jun 18, 2020, 12:46 PM IST

फरीदाबाद में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद ने बाजार का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.

ballabhgarh sdm did surprise market inspection
बल्लभगढ़ के SDM ने किया बाजार का औचक निरीक्षण

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद ने बाजार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाजार में ऑड ईवन से खुलने वाली दुकानों का भी निरीक्षण किया. इसके साथ-साथ बाजार में अतिक्रमण करने वालों के चालान काटने के भी एसडीएम ने आदेश दिए.

एसडीएम ने अंबेडकर चौक से मेन मार्केट घूमते हुए अग्रसेन चौक तक पूरे बाजार का निरीक्षण किया. उन्होंने जो गाड़ियां बाजार में खड़ी थी उनके चालान काटने के आदेश दिए. जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाए थे उनके भी चालान काटे गए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस बहुत तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में हम सभी को मास्क लगाकर रहना चाहिए और बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोना चाहिए.

बल्लभगढ़ के SDM ने किया बाजार का औचक निरीक्षण

ये भी पढ़िए:बिजली विभाग ने 2854 किसानों को जारी किए ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन

एसडीएम त्रिलोकचंद ने सभी दुकानदारों से आह्वान किया कि वो इस महामारी के वक्त सरकार और प्रशासन का सहयोग करें. वो अपनी दुकानों पर काम करने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क लगाएं और उचित दूरी बनाकर रखें.

उन्होंने कहा कि जो ग्राहक दुकान पर आते हैं, उनसे उचित दूरी बनाकर उनको सामान दिया जाए. इसी के साथ उन्होंने जनता से भी आह्वान किया कि वो बाजारों में इकट्ठा ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details