फरीदाबाद: बल्लभगढ़ शहर में इन दिनों शराबियों को पुलिस प्रशासन का कोई खौफ ही नहीं है. ये लोग कहीं भी और किसी भी वक्त अपनी महफिल जमा कर बैठ जाते हैं और सरे आम जाम से जाम छलकाते हैं. हालांकि पुलिस भी गश्त लगाती है लेकिन इसका कोई असर इन शराबियों पर नहीं होता. वहीं गुरुवार देर शाम ऊंचा गांव के पास पुलिस के जवान गश्त पर निकले और शराब के ठेके के आसपास शराब पी रहे लोगों पर कार्रवाई की.
बल्लभगढ़ में पिछले काफी समय से लोग खुले में सड़कों पर शराब पी रहे है. लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. इस बार पुलिस ने शहर में स्थित शराब के ठेकों के आसपास जाकर शराब पी रहे लोगों को वहां से भगाया. वहीं इन लोगों के खुले आम सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने से राहगिरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और अपराधिक मामलों में इजाफा होता है.