हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Ballabgarh Palwal Metro: बल्लभगढ़-पलवल मेट्रो लाइन पर होंगे 10 स्टेशन, 4320 करोड़ की लागत से बनेगा 24 किलोमीटर कॉरिडोर, काम शुरू - फरीदाबाद मेट्रो न्यूज

बल्लभगढ़-पलवल मेट्रो (Ballabhgarh Palwal Metro) कनेक्टिविटी को लेकर काम शुरू हो गया है. रविवार को मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद की रैली में इसकी घोषणा की थी. मंगलवार को मेट्रो लाइन की टेक्नो फिजिबिलिटी का अध्ययन करने के लिए एक टीम पहुंची. ये मेट्रो लाइन शुरू होने से पलवल और बल्लभगढ़ के बीच यात्रा आसान हो जायेगी.

Ballabgarh Palwal Metro
Ballabgarh Palwal Metro

By

Published : Jun 27, 2023, 10:27 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के दो दिन बाद ही बल्लभगढ़ से पलवल की मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए काम शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद मेट्रो प्रोजेक्ट की टेक्नो फिजिबिलिटी स्टडी के लिए 26 जून को आदेश जारी हुए थे. मंगलवार से इस पर काम शुरू कर दिया गया. इस मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई लगभग 24 किलोमीटर है. बल्लभगढ़ से पलवल तक कॉरिडोर पर स्टेशनों की संभावित संख्या 10 प्रस्तावित है. मेट्रो लाइन सेक्टर 58-59, सीकरी, सोफ्ता, पृथला, बघौला, आल्हापुर और पलवल के औद्योगिक क्षेत्र को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में झज्जर तक होगा मेट्रो का विस्तार, बहादुरगढ़ से सांपला तक सर्वे का काम पूरा

प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर के लिए एमआरटी (मास रैपिड ट्रांजिट) प्रणाली के विकल्पों का अध्ययन किया जाएगा. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) और अन्य हितधारकों के साथ चर्चा के बाद इसका अलाइनमेंट तय किया जायेगा. बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन, बल्लभगढ़ बस स्टैंड, राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन और पलवल बस स्टैंड के साथ एकीकरण की योजना बनाई जाएगी. परिवहन परामर्श और इंजीनियरिंग क्षेत्र में अग्रणी कंपनी राइट्स लिमिटेड द्वारा आगामी कुछ दिनों में इस रूट की टेक्नो फिजिबिलिटी स्टडी पूरी कर ली जाएगी. इसके अलावा पलवल के लिए कॉप्रेहेंसिव मोबिलिटी प्लान भी तैयार किया जा रहा है.

यह एलिवेटेड मेट्रो रूट होगा. इस पर 180 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की अनुमानित लागत आएगी. पूरे प्रोजेक्ट पर 4320 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है. तकनीकी व्यवहार्यता अध्ययन पूरा होने के बाद प्रोजेक्ट को अप्रूवल के लिए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) के पास भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में जल्द ही बोर्ड की बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं.

गैरतलब है कि मुख्यमंत्री ने रविवार को फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के गांव गदपुरी में गौरवशाली भारत रैली के दौरान इस मेट्रो प्रोजेक्ट की घोषणा की थी. घोषणा के तुरंत बाद संबंधित विभागों ने इसको अमलीजामा पहनाने का काम शुरू किया. इस प्रोजेक्ट से बल्लभगढ़ और पलवल के बीच बेहतर ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी संभव हो सकेगी.

मंगलवार को मौके का मुआयना करने वाली टीम में एचएमआरटीसी (Haryana Mass Rapid Transport Corporation Limited) के प्रधान सलाहकार एसडी शर्मा, राइट्स लिमिटेड के एसडीजीएम राज किशोर, प्रबंधक नेहा गंभीर और डीआईपीआरओ फरीदाबाद कार्यालय से सन्नी दत्ता शामिल हैं. टीम के सदस्यों ने बल्लभगढ़ से पलवल तक प्रस्तावित एमआरटी कॉरिडोर का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: येलो लाइन पर मेट्रो सेवा शुरू, 10 बजे से करीब 1.30 बजे तक रही बाधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details