फरीदाबाद: निकिता का शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस की निगरनी में निकिता का अंतिम संस्कार किया. निकिता की मौत से लोगों में भी खासा रोष है.
लोग लगातार प्रशासन से आरोपियों को मौत की सजा की मांग कर रहे हैं. बता दें कि दो दोपहर के वक्त न्याय की मांग को लेकर परिजनों ने एनएच-2 जाम कर दिया था. पीड़ित परिवार के साथ पूरे शहर के लोग खड़े हो गए हैं.
दूसरी ओर बल्लभगढ़ निकिता हत्याकांड के दोनों आरोपियों तौसीफ और रेहान में से मुख्य आरोपी तौसीफ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल गाड़ी बरामद कर ली है.