हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: हवा में घुल चुका है जहर! स्मॉग में छिप गया पूरा शहर - फरीदाबाद वायु प्रदूषण समाचार

Ballabhgarh Air Pollution: दिवाली के बाद से बल्लभगढ़ में सड़कों, गांव, रेलवे लाइन, नेशनल हाईवे और बस स्टैंड हर जगह प्रदूषण की वजह से विजिबिलिटी एकदम कम हो गई. पूरे शहर में स्मॉग का असर दिख रहा है. पिछले 3 दिन से प्रदूषण का यही हाल है.

air-pollution-overall-air-quality-is-in-the-severe
हवा में घुल चुका है जहर! स्मॉग में छिप गया पूरा शहर

By

Published : Nov 7, 2021, 3:48 PM IST

फरीदाबाद:जिला फरीदाबाद (Faridabad) का इलाका बल्लभगढ़ में प्रदूषण विकराल रूप धारण करता जा रहा है. गांव हो या शहर, नेशनल हाईवे हो या रेलवे लाइन सभी जगह प्रदूषण का कहर देखने को मिल रहा है. डॉक्टरों की माने तो प्रदूषण की वजह से लोगों की आंखों में ज्यादा परेशानी (Eye Problem Due To Pollution) देखने को मिल रही है. रेलवे लाइन पर धुंध की वजह से ट्रेनों के संचालन में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

आमजन का कहना है कि शहर में इस हालत का जिम्मेदार लोकल प्रशासन है. प्रशासन ने दिवाली पर पटाखे फोड़ने के जुर्म में महज 44 लोगों पर ही कार्रवाई की. जबकी लोगों का कहना है कि शहर का कोई भी ऐसा मोहल्ला नहीं है जहां पटाखे नहीं फोड़े गए.

बता दें कि पहले ही बल्लबगढ़ में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ था और ऊपर से पटाखों ने शहर की हालत और ज्यादा बिगाड़ दी. प्रदूषण को देखते हुए सरकार और एनजीटी खास तौर पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है. रविवार को बल्लभगढ़ में AQI (Air Quality Index) लेवल समान्य से 400 से भी ऊपर ही रहा. आम लोगों की मानें तो अब आसमान में स्मॉग छा चुका है और आम जनता के लिए विकराल रूप धारण कर चुका है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में खुले में नमाज विवाद पर कपिल मिश्रा का भड़काऊ बयान, बोले- ढकेलोगे तो हमें धक्का मारना पड़ेगा

स्माग की वजह से आंखों में जलन हो रही है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है. सबसे ज्यादा असर सांस के रोगियो पर पड रहा है. वहीं यातायात भी प्रभावित हो रहा है. घने स्मॉग की वजह से रेलवे को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details