फरीदाबाद: किसान आंदोलन के समर्थन के लिए अब तमाम राजनीतिक दल आगे आने लगे हैं. मंगलवार को फरीदाबाद में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मार्च निकाला गया और किसानों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई.
इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार किसानों और मंडियों को समाप्त करने पर लगी हुई है उससे साफ जाहिर होता है की ये सरकार किसान विरोधी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन कृषि कानू लाकर किसानों को मारने का काम किया है, उनकी रोजी-रोटी छिनने का काम किया है.
फरीदाबाद: किसानों के समर्थन में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सरकार द्वारा ला गए इन कृषि कानूनों का पूरजोर विरोध करते हैं और आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करते रहेंगे. इन्होंने मीडिया के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि देश की जितनी विपक्षी पार्टियां है वो भी किसानों के समर्थन में आगे आए और केंद्र सरकार को ये काले कानून वापस लेने पर मजबूर करें.
ये भी पढ़िए:दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान हुए उग्र, ट्रैक्टर चढ़ाकर तोड़ी बैरिकेडिंग
आपको बता दें कि पिछले 6 दिनों किसान आंदोलन जारी है और कई राज्योंं के किसान दिल्ली में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे है जो सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं इन किसानों को समर्थन देने का सिलसिला जारी है और विपक्षी दलों के साथ-साथ तमाम बच्चे, बुजुर्ग सभी लोग किसान आंदोलन का समर्थन कर रहें हैं.