फरीदाबाद: जिले के बडौली गांव में राजकीय उच्च विद्यालय की हालत जर्जर हो चुकी है. वहीं स्कूल को 12वीं तक अपग्रेड करने की मांग भी लगातार उठाई जा रही है, लेकिन उसके बावजूद सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. नाराज ग्रामीणों और छात्रों ने तो स्कूल पर तक ताला लगाकर शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. उनकी मांग है कि शिक्षा मंत्री खुद इस मामले में संज्ञान लें और छात्रों की इस समस्या का समाधान करें.
खुले आसमान के नीचे बैठे बच्चे
स्कूल की जर्जर हालत से नाराज ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी स्कूल में क्लासरूम न होने के चलते कड़कड़ाती हुई ठंड में बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक स्कूल की इमारत नहीं बन जाती और स्कूल 12 वीं तक अपग्रेड नहीं हो जाता है तब तक ताला नहीं खोला जाएगा.
लैंटर टूट-टूटकर गिर रहे हैं नीचे- ग्रामीण
सब पढें और सब बढें, लेकिन डर के साए में पढ़ने वाले बच्चे कैसे आगे बढ़ सकते हैं. ऐसी ही तस्वीरें फरीदाबाद के बडौली गांव से सामने आई है. जहां 10वीं तक बना सरकारी राजकीय उच्च विद्यालय जर्जर हालत में पड़ा हुआ है. हालात ये हैं कि स्कूल की इमारत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है और स्कूल में लगे लैंटर भी टूट-टूटकर नीचे गिर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः रेवाड़ी: मेट्रो अस्पताल को मिली NABH मान्यता, इलाज के लिए लोगों को नहीं जाना पड़ेगा गुरुग्राम
गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला
स्कूल की इस जर्जर इमारत की हालत के कारण स्कूल में पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने बच्चे कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं. जिससे गुस्साए बच्चों और ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया और जमकर शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.