हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना संकट: सरकार ने बंद की फरीदाबाद में चल रही आयुष विभाग की OPD

फरीदाबाद में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए सिविल अस्पताल में चल रही आयुष ओपीडी को बंद किया गया है, ताकि वहां के कर्मचारियों की तैनाती जरूरत के हिसाब कहीं और की जा सके.

faridabad ayush department opd close
सरकार ने बंद की फरीदाबाद में चल रही आयुष विभाग की ओपीडी

By

Published : Apr 23, 2021, 8:27 PM IST

फरीदाबाद:फरीदाबाद में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है, यहां तक कि श्मशान घाट में भी अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ रही है. ऐसे में फरीदाबाद सिविल अस्पताल में चल रही आयुष विभाग की ओपीडी को भी बंद कर दिया गया है.

सिविल अस्पताल में चल रही आयुष की ओपीडी को बंद कर दिया गया है और ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की तैनाती दूसरी जगह हो रही है और अस्पताल में भीड़ ना हो इसके लिए ओपीडी को बंद किया गया है.

ये भी पढ़िए:गाजियाबाद में नहीं मिली ऑक्सीजन, दिल्ली में खाली नहीं था बेड, हिसार में बिना वेंटिलेटर तोड़ दिया दम

वहीं नागरिक अस्पताल की सामान्य ओपीडी के लिए भी समय में बदलाव किया गया है. अब ओपीडी केवल सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक चलेगी, जबकि पहले सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक ओपीडी का समय रहता था. ऐसे में आयुष विभाग के मरीजों को घर पर ही रहने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details