फरीदाबाद:फरीदाबाद में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है, यहां तक कि श्मशान घाट में भी अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ रही है. ऐसे में फरीदाबाद सिविल अस्पताल में चल रही आयुष विभाग की ओपीडी को भी बंद कर दिया गया है.
सिविल अस्पताल में चल रही आयुष की ओपीडी को बंद कर दिया गया है और ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की तैनाती दूसरी जगह हो रही है और अस्पताल में भीड़ ना हो इसके लिए ओपीडी को बंद किया गया है.