हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नागर को मनाने पहुंच अवतार भड़ाना, नागर बोले- मैं पीठ पर छूरा नहीं घोपूंगा - अवतार सिंह भड़ाना

सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना आजकल रूठे हुए को मनाने के लिए खूब भाग दौड़ कर रहे हैं. बुधवार को भड़ाना यशपाल नागर से मिलने पहुंचे. बता दें कि यशपाल नागर भी फरीदाबाद लोकसभा से टिकट की उम्मीदवारी जता चुके हैं, लेकिन कांग्रेस ने पहले ललित नागर और फिर उनके स्थान पर अवतार भड़ाना को टिकट दिया.

यशपाल नागर से मिलने पहुंचे अवतार सिंह भड़ाना

By

Published : Apr 24, 2019, 7:44 PM IST

फरीदाबाद: कांग्रेस के फरीदाबाद लोकसभा सीट पर इस समय रूठों को मनाने का क्रम चल रहा है. और रूठों को मना रहे है कांग्रेस के फरीदाबाद लोकसभा से उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना और जिस कांग्रेसी नेता को वो इस समय मनाने के लिए पहुंचे है वह हैं कांग्रेस के नेता यशपाल नागर.

आपको बता दें कि यशपाल नागर भी फरीदाबाद लोकसभा से टिकट की उम्मीदवारी जता चुके हैं, लेकिन कांग्रेस ने पहले ललित नागर और फिर उनके स्थान पर अवतार भड़ाना को टिकट दिया. भड़ाना को टिकट मिलने के बाद ऐसा बाते सामने आ रही थी कि नागर पाल भड़ाना का इस चुनाव में विरोध कर सकती है. क्योंकि नागर पाल फरीदाबाद की 84 की पाल है और इस पाल चुनाव में एक अहम रोल रहता है. लेकिन भड़ाना को कांग्रेसी नेता यशपाल नागर और नागर पाल पंचों ने अपना बहुमत दे दिया. जिसके बाद इन बातों पर विराम लग गया है.

यशपाल नागर ने दिया अवतार सिंह भड़ाना को समर्थन, देखिए वीडियो.

अवतार सिंह भड़ाना यशपाल नागर को मनाने के लिए उनके निवास पर पहुंचे थे. दोनों में पिछले काफी लंबे समये से दूरीयां बनी हुई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव ने इनको फिर से एक कर दिया है. अब ये मिलन भड़ाना के लिए कितना कारगर साबित होगा यह तो चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details