हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'अगर सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानी तो किसी भी बीजेपी नेता को झंडा फहराने नहीं दिया जाएगा' - अवतार भड़ाना किसान आंदोलन

ईटीवी भारत हरियाणा के साथ खास बातचीत में अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि या तो 26 जनवरी से पहले किसानों की सभी मांगें मान ली जाए, नहीं तो किसानों को दिल्ली कूच को की नहीं रोक सकता.

Avatar Singh Bhadana faridabad
Avatar Singh Bhadana faridabad

By

Published : Jan 20, 2021, 10:00 PM IST

फरीदाबाद: उत्तर प्रदेश की मीरपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने अवतार सिंह भड़ाना खुलकर किसानों के समर्थन में आ गए हैं. अवतार सिंह भड़ाना का कहना है कि अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई तो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर बीजेपी के किसी भी मंत्री या मुख्यमंत्री को झंडा नहीं फहराने दिया जाएगा.

अवतार सिंह भड़ाना ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अब किसान सरकार के बहकावे में नहीं आने वाला है और जो भी नेता किसानों का समर्थन नहीं करेगा वो झंडा नहीं फहरा पाएगा. अवतार सिंह भड़ाना ने कहा या तो 26 जनवरी से पहले किसानों की सभी मांगें मान ली जाए. नहीं तो दिल्ली कूच को की नहीं रोक सकता.

वीडियो पर क्लिक कर जानें पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने किसान आंदोलन पर क्या कहा.

भड़ाना ने कहा कि 26 जनवरी को लाखों की संख्या में किसान दिल्ली में प्रवेश करेगा और कोई भी ताकत किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से नहीं रोक सकती. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार का तख्तापलट होने वाला है. उन्होंने कहा कि अगर वक्त रहते सरकार के नुमाइंदे किसानों के समर्थन में नहीं आते हैं, तो उनको कहीं पर भी झंडा नहीं फहराने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 26 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर सीएम मनोहर ने की किसानों से अपील, विपक्ष के झांसे में ना आए किसान

उन्होंने कहा कि आज किसानों की एक के बाद एक शहादत हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार बैठ कर तमाशा देख रही है. उन्होंने कहा कि किसानों को गुलाम बनाने के लिए कानून लाए गए हैं. अगर एक कानून अच्छे हैं तो लोकसभा में सेशन बुलाकर इस पर बात होनी चाहिए. पूर्व सांसद व यूपी से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि जो नेता किसानों के समर्थन में नहीं आएगा वो छब्बीस जनवरी पर झंडा नहीं फहरा पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details