फरीदाबाद:ट्रैफिक पुलिस शहर के अंदर चलने वाले ऑटो पर अब खास तरह से नजर रखेगी. रजिस्ट्रेशन के जरिए ऑटो चालकों पर निगरानी रखी जा रही है. ट्रैफिक पुलिस के एसआई अनिल कुमार ने बताया कि शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शा का रजिस्ट्रेशन स्टीकर लगाकर उनकी पूरी जानकारी रखने की प्रक्रिया की जा रही है. यदि कोई ऑटो चाल कोई क्राइम में लिप्त पाया जाता है तो उसे पकड़ने में पुलिस को आसानी होगी.
Auto Registration In Faridabad: फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का अभियान, ऑटो चालकों पर ऐसे रखेगी कड़ी निगरानी - ऑटो रिक्शा का रजिस्ट्रेशन
Auto Registration In Faridabad: फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस अब शहर में चलने वाले ऑटो पर स्टीकर लगा रही है. इस स्टीकर के जरिए ऑटो मालिक का पूरा रिकॉर्ड पुलिस को तुरंत पता चल जायेगा. इससे नंबर बदलकर या फिर दूसरे के नंबर से चोरी छुपे ऑटो चलाने वालों पर रोक लगेगी.
Published : Oct 3, 2023, 10:44 PM IST
ऑटो चालकों से ऑटो के पूरे कागजात व उनका खुद का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सभी कागज लिए जा रहे हैं. जिसके चलते जानकारी मिल सकेगी कि ऑटो किसका है. शहर में कितने ऑटो हैं इसका भी पुलिस के पास ब्योरा होगा. यदि किसी भी ऑटो चालक का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ होगा और बिना रजिस्ट्रेशन स्टीकर के वो ऑटो चलाते हैं तो उसके ऑटो को इंपाउंड किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ प्वाइंट पर अभी तक 366 ऑटो पर स्टीकर लगाए जा चुके हैं और आगे भी काम जारी है.
गौरतलब है कि आए दिन बिना नंबर प्लेट के या फिर नाबालिग द्वारा ऑटो चलाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस के पास शिकायत आती रहती हैं. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने इस तरह का प्लान बनाया है. हालांकि कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें हादसे के बाद ऑटो में नंबर प्लेट ना होने की वजह से आरोपी को ढूंढने में पुलिस को दिक्कतें आती हैं. फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा ये सराहनीय अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते क्राइम पर कुछ हद तक लगाम लग सकेगी.
ये भी पढ़ें:Faridabad Crime News: घरेलू कलह से परेशान युवक ने नहर में कूदा, होमगार्ड ने जान पर खेलकर बचाया