फरीदाबाद:हरियाणा में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब उनके मन में खाकी का खौफ भी नहीं बचा है. अब वो खाकी पर ही हमले करने लग गए हैं. ताजा मामला बल्लभगढ़ के सेक्टर 62 से आया है. जहां आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया और उनकी गाड़ी भी तोड़ दी गई.
दरअसल पुलिस बल्लभगढ़ के-62 में झगड़े के आरोपियों को पकड़ने गई थी. जैसे ही पुलिस आरोपियों को पीसीआर में लेकर चली तो वहां मौजूद आरोपियों के साथियों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में पीसीआर के शीशे तोड़ दिए गए. इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गया.
बल्लभगढ़ में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला झगड़े घायल पुलिसकर्मी सुरेश ने बताया कि झगड़े की शिकायत पर वो यहां पहुंचे थे और जब वो लोग यहां से जाने लगे तो कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. इस हमले में उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए और उनको भी गंभीर चोट आई है.
ये भी पढे़ं:-बरोदा में चुनावी बयार है, किसान बेहाल है! देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
पुलिस टीम पर हमला करना आरोपियों के हौसलों को दर्शाता है. इससे पता चलता है कि उनके मन में अब पुलिस का कोई खौफ नहीं है, लेकिन समय रहते प्रशासन ने ऐसे आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की तो पुलिस प्रशासन के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.