फरीदाबाद: फरीदाबाद में एटीएम से फ्रॉड का मामला (ATM fraud in Faridabad) सामने आया है. मुजेसर थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए गिरोह के एक सरगना पर कई मुकदमे दर्ज हैं. ठगी करने वाला गिरोह बूढ़े बुजुर्गों को अपना शिकार बनाता था. एटीएम से पैसे निकालने आए कम पढ़े-लिखे लोगों की मदद के बहाने उनको भी अपना शिकार बनाता था. फिलहाल गिरोह के सरगना को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया (Fraud arrested in Faridabad) है.
शातिर ठग एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना है. जांच अधिकारी एएसआई किरण ने बताया कि इस गिरोह के तीन सदस्यों को पहले से ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि इस गिरोह के सरगना को अब गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि रिकवरी के लिए आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लिया गया (Thug arrested in Haryana) है.