फरीदाबाद: बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर लोगों की आवाजाही चिंता का विषय बन गई है. यात्रियों को अपनी जान पर खेलकर ट्रैक पार करना पड़ता है. रेलवे ट्रैक पर पुलिसकर्मी भी नाममात्र के ही दिखाई देते हैं. प्रशासन ने अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया.
बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर हो रहा है लोगों की जान के साथ खिलवाड़
बल्लभगढ़ के रेलवे स्टेशन पर यात्री अपनी जान को जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करने के लिए मजबूर हैं. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के खस्ताहाल दिखाई दिये.
बल्लभगढ़ के रेलवे स्टेशन पर यात्री अपनी जान को जोखिम में डालकर कर रेलवे ट्रैक पार
बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन काफी पुराना है और यहां पर हजारों की तादाद में यात्री आए दिन सफर करते हैं. लेकिन सुरक्षा की बात करें तो ना तो स्टेशन पर कहीं भी आपको सीसीटीवी कैमरे नजर आएंगे और ना ही कोई पुलिसकर्मी आपको दिखाई देगा. यहां पर आरपीएफ की पुलिस चौकी भी बनी हुई है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से कहीं भी कुछ नजर नहीं आता है. इस संबंध में जब जीआरपी पुलिस के अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि यहां पर कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है.