फरीदाबाद: मुख्यमंत्री द्वारा विकास चौधरी हत्याकांड पर बयान देने के बाद अशोक तंवर ने कहा कि इस तरह के मामले उनकी पार्टी के सांसदों, विधायकों और यहां तक कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह पर भी दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि विकास पर 12 मामले चल रहे थे जो खत्म हो गए हैं, केवल 1 मामला चल रहा है, वो भी संगीन नहीं है.
सीएम के बयान पर तंवर का पलटवार, 'अमित शाह पर भी अपराधिक मामला दर्ज है' - मनोहर लाल
मुख्यमंत्री द्वारा विकास चौधरी हत्याकांड़ पर दिए गए बयान का अशोक तंवर ने कड़े शब्दों में विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री प्रदेश में हो रही हत्याओं को जस्टिफाई नहीं कर सकते.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस तरह की बात करके प्रदेश में आए दिन हो रही हत्याओं को जस्टिफाई करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है. तंवर ने कहा कि विकास के परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सुबह से लड़ाई लड़नी पड़ रही है, इससे बुरे दिन नहीं हो सकते.
बता दें कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी पर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक ऐसे व्यक्ति को अपना प्रवक्ता बनाया था जिस पर 13 मुकदमे दर्ज दर्ज है. साथ ही कहा कि एक अपराधिक छवि के व्यक्ति को कांग्रेस ने अपना प्रदेश प्रवक्ता बनाया.