हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विकास चौधरी हत्याकांड: पुलिस पर शव ना देने का आरोप, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता - ashok tanwar

फरीदाबाद में नागरिक अस्पताल को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है. कांग्रेस ने विकास के शव के लिए पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. पुलिस फिलहाल विकास का शव देने को तैयार नहीं है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने शव गृह के सामने शुरू किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 28, 2019, 11:24 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 12:25 PM IST

फरीदाबाद:गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस के नेता विकास चौधरी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पूरे हरियाणा में गुरुवार से कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. वहीं अब विकास के शव को लेकर पुलिस और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. कांग्रेस का कहना है कि अस्पताल विकास का शव दे, लेकिन पुलिस कागजी कार्रवाई के चलते शव को नहीं दे रही.

क्लिक कर देखें वीडियो

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेसी नेताओं के साथ अस्पताल के बाहर प्रदर्शन शुरू दिया है. इस पूरे मामले पर फरीदाबाद डीसीपी विक्रम कपुर ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस को अस्पताल में तैनात किया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि अगर मृतक की बोर्ड के कागजात सही पाए जाएंगे तो यहां से बॉडी को निकलने दिया जाएगा और अगर कागजों में कमी होगी तो पुलिस बॉडी को नहीं ले जाने देगी.

Last Updated : Jun 28, 2019, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details