फरीदाबादः जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर शाइनिंग इंडिया ट्रस्ट के बैनर तले राष्ट्रीय तिरंगा एकता शांति सद्भावना दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इस दौड़ का आयोजन आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन होगा. जिसका लक्ष्य 370 घंटे में कन्याकुमारी के गांधीधाम से शुरू होकर कश्मीर तक पहुंचने का होगा. इस दौड़ में 60 प्रोफेशनल धावक हिस्सा लेंगे. इस दौड़ में फरीदाबाद और पलवल जिले के सभी प्रोफेशनल धावक हिस्सा लेंगे जो दौड़ में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं.
कश्मीर में लहराएगा तिरंगा
हरियाणा के उद्योग और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बयाता कि धारा 370 हटाने के उपलक्ष में कन्याकुमारी से कश्मीर तक शाइनिंग इंडिया ट्रस्ट के बैनर तले 60 धावक आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन अपनी दौड़ शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि दौड़ के दौरान धावक बिना रुके 370 घंटे में कश्मीर के लाल चौक पर पहुंचकर तिरंगा फहराएंगे. उन्होंने बताया कि इस दौड़ में फरीदाबाद और पलवल जिले के सभी प्रोफेशनल धावक हिस्सा लेंगे जो दौड़ में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं.