हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ सेना का 'ऑपरेशन' जारी, हरियाणा के इस जिले में खुला 100 बेड का अस्पताल - फरीदाबाद 100 बेड सेना अस्पताल

फरीदाबाद के छायंसा गांव में सेना की ओर से अटल बिहारी वाजपेई अस्पताल को कोविड अस्पताल के नाम से शुरू किया गया. इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएग.

army western command covid hospital faridabad
कोरोना के खिलाफ सेना का 'ऑपरेशन' जारी

By

Published : May 11, 2021, 5:12 PM IST

फरीदाबाद:थलसेना की पश्चिमी कमान ने 'ऑपरेशन नमस्ते' के तहत फरीदाबाद में दूसरा कोविड अस्पताल भी आम नागरिकों के लिए शुरू कर दिया है. मंगलवार को स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और वेस्टर्न कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने फरीदाबाद के आर्मी कोविड हॉस्पिटल का मरीजों की भर्ती से पहले निरीक्षण किया.

बता दें कि फरीदाबाद के छायंसा गांव में शुरू किया गया ये कोविड अस्पताल पूरी तरह सेना द्वारा संचालित किया जाएगा. यहां डॉक्टर्स भी सेना की ही होंगे. फिलहाल इस अस्पताल को100 बेड्स के साथ शुरू किया गया. अस्पताल में 35 महिलाएं और 65 पुरुष मरीजों का इलाज किया जा सकेगा.

कोरोना के खिलाफ सेना का 'ऑपरेशन' जारी

जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि अस्पताल में 100 और बेड जल्द ही लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में कोविड मरीजों की बेहतर तरीके इलाज किया जाएगा. अस्पताल के शुरू होने से स्वास्थ्य विभाग को भी काफी फायदा होगा, क्योंकि लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की वजह से फरीदाबाद में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा के लिए ऑक्सीजन ला रही है एयर फोर्स, सीएम ने कहा- शुक्रिया

उपायुक्त ने बताया कि इस अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेफर किए गए मरीजों का इलाज किया जाएगा. यहां पर 26 वेंटिलेटर की सुविधा भी होगी. अभी यहां पर आइसोलेशन बेड और ऑक्सीजन बेड की सुविधा की गई है. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए थलसेना भी देशभर में जगह-जगह कोविड हॉस्पिटल खोलने में जुट गई है. इसी कड़ी में सेना की वेस्टर्न कमांड ने फरीदाबाद में 100 बेड का कोविड अस्पताल खोला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details