हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में 8 फरवरी से शुरू होगी सेना भर्ती रैली, 30 हजार से ज्यादा युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन - Hisar Army Recruitment Rally

फरीदाबाद में भारतीय सेना की भर्ती शुरू होने वाली है. 30 हजार से ज्यादा युवाओं ने भर्ती रैली के लिए आवेदन किया है. सेना में भर्ती 8 फरवरी से शुरू होगी. 25 फरवरी तक भर्ती कार्य की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

Army recruitment rally
Army recruitment rally

By

Published : Jan 29, 2021, 3:31 PM IST

फरीदाबाद: भारतीय सेना 8 फरवरी से सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में भर्ती रैली आयोजित करेगी. इसके लिए 30 हजार से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है. भारतीय सेना के अधिकारियों के अनुसार 25 फरवरी तक भर्ती कार्य की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें-हिसार कैंट में इस दिन से सेना की खुली भर्ती का होगा आयोजन

एडीसी सतबीर मान के अनुसार रैली को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है. भर्ती रैली के लिए 30 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. रोज दो हजार से ढाई हजार युवाओं को इसमें शामिल किया जाएगा. भर्ती रैली में फरीदाबाद, दिल्ली, पलवल, गुरुग्राम और नूंह जिल के युवा शामिल होंगे.

हिसार कैंट में सेना की खुली भर्ती

सेना भर्ती कार्यालय (हिसार) द्वारा आगामी 20 फरवरी से 13 मार्च 2021 तक हिसार कैंट में सिरसा, जींद, फतेहाबाद और हिसार जिलों के उम्मीदवारों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यालय द्वारा सैनिक (जनरल भर्ती), सैनिक (लिपिक, स्टोर कीपर, तकनीकी) और सैनिक (ट्रेडसमैन) श्रेणी के लिए भर्ती की जाएगी. इस भर्ती में ऑनलाइन पंजीकृत उम्मीदवार भाग ले सकते हैं.

ये भी पढे़ं-सीआरएसयू के प्रशासनिक ब्लॉक में भर्ती मामला: उच्चतर शिक्षा विभाग की टीम ने की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details