फरीदाबाद: पॉलिथीन का बढ़ता प्रयोग पर्यावरण के लिए गंभीर चिंता का विषय है. इसी चिंता के लेकर हरियाणा के पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की अर्जेंटीना की पर्यावरण मंत्री डॉ विभा भारद्वाज से मुलाकात हुई है.
इस पर की गई चर्चा
इस दौरान हरियाणा को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए गहन चर्चा की गई. प्लास्टिक की जगह एलगी (काई) के प्रयोग पर चर्चा की गई. प्लास्टिक की जगह एलगी का प्रयोग पर्यावरण के अनुरूप है. उन्होंने बताया कि एलगी द्वारा बनाए गए उत्पाद प्लास्टिक से ज्यादा मजबूत होते हैं और इसका पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होता.
इस प्लास्टिक के उपयोग से होगा यह फायदा
आमतौर पर हमने देखा होगा कि जैसे कूड़े के ढेर में कई बार आवारा पशु भी प्लास्टिक को भी खा जाते है. जिससे उनके शरीर को काफी नुकसान पहुंचता है. वहीं एलगी से बनाया गया सामान प्रयोग करने के बाद खाया भी जा सकता है. क्योंकि एलगी में काफी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. इससे आवारा पशुओं के लिए भी कोई दिक्कत की बात नहीं है.
अर्जेंटीना के पर्यावरण मंत्री ने पालिथीन को लेकर दिया सुझाव, क्लिक कर देखें वीडियो विपुल गोयल ने कहा हरियाणा में करेंगे लागू
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने इस सुझाव पर काम करने की इच्छा जताते हुए कहा कि डॉ विभा द्वारा दिए गए विकल्पों पर ध्यान दिया जाएगा और जल्द ही यदि इसका इस्तेमाल और इसकी कास्ट ठीक हुई तो इसे हरियाणा में लागू किया जाएगा.
हरियाणा से नाता है अर्जेंटीना के पर्यावरण मंत्री का
आपको बता दें कि डॉ विभा भारद्वाज भिवानी की बेटी हैं और वह अर्जेंटीना में सीनेटर हैं, इसके साथ ही वहां की पर्यावरण मंत्री भी हैं.