फरीदाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर फरीदाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने सूरजकुंड रोड पर निजी अस्पताल का उद्घाटन किया.
फरीदाबाद: पिछले 5 सालों में सुधरी सरकारी अस्पतालों की दशा-अनुराग ठाकुर - अनुराग ठाकुर
नीजि अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभ हो रहा है. मोदी सरकार में सरकारी अस्पतालों की हालत में सुधार हुआ है.
'आयुष्मान भारत से 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभ'
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आयुष्मान भारत से देश के 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अब दूसरे देश भी भारत को स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में प्राथमिकता दे रहे हैं.
पहले से सुधरी सरकारी अस्पताल की हालत-ठाकुर
अनुराग ठाकुर की कहा कि पिछले 5 साल में मोदी सरकार के कार्यकाल में सरकारी अस्पतालों की दशा भी काफी सुधार आया है. AIIMS और PGI जैसे बड़े अस्पतालों में बहुत सारी सुविधाओं को बढ़ावा दिया गया है. करीब डेढ़ लाख पीएचसी सेंटरों को बदलकर वैलनेस सेंटर बनाने का काम भी मोदी सरकार में ही हुआ है.