फरीदाबाद: गांव महमदपुर में गौशाला के शिलान्यास में न आने से नाराज लोगों ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का पुतला फूंका है.
ग्रामीणों ने गौशाला का शिलान्यास करने के लिए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया था.
गौशाला के शिलान्यास में नहीं पहुंचे 'माननीय', ग्रामीणों ने पुतला फूंका - haryana news
गांव महमदपुर में गौशाला के शिलान्यास में न आने से नाराज लोगों ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का पुतला फूंका है.
मंत्री विपुल गोयल का पुतला फूंकते ग्रामीण
ग्रामीणों की मानें तो वे बकायदा मंत्री विपुल गोयल से टाइम लेकर आए थे. मंत्री विपुल गोयल ने उन्हें आने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन इसके बावजूद न तो मंत्री शिलान्यास करने पहुंचे और न ही पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा पहुंचे.
जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया और ग्रामीणों ने मंत्री विपुल गोयल पर जमकर भड़ास निकाली और उनका पुतला फूंका. ग्रामीणों ने विपुल गोयल से माफी मांगने की बात कही है.