हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन, मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय के बाहर दिया धरना - etv bharat haryana

अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी वर्करों ने सोमवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय के बाहर धरना (Anganwadi worker protest in Faridabad) दिया. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री ने आंगनबाड़ी वर्करों को सरकार तक मांगें पहुंचाने का आश्वासन दिया.

Anganwadi worker protest in Faridabad
Anganwadi worker protest in Faridabad

By

Published : Jan 17, 2022, 2:38 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा में पिछले कई महीनों से आंगनबाड़ी वर्कर अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही हैं. इसी कड़ी में आंगनबाड़ी वर्करों ने सोमवार को हरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के फरीदाबाद कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन (Anganwadi worker protest in Faridabad) किया. साथ ही मंत्री मूलचंद शर्मा से मांग पूरी करने की गुहार लगाते हुए धरने पर बैठ गईं. हालांकि इस दौरान प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था.

सोमवार को फरीदाबाद में आंगनबाड़ी वर्करों ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. बता दें कि आंगनबाड़ी वर्कर पिछले कई महीनों से इसी तरीके से लगातार धरने देती आ रही हैं, लेकिन इनकी मांगें अभी तक हरियाणा सरकार की तरफ से नहीं मानी गई. जिसके चलते आंगनबाड़ी वर्कर्स को बार-बार धरने प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं. फरीदाबाद में प्रदर्शन के बाद आंगनबाड़ी वर्कर्स ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर जल्द मांगों को पूरा करवाने का आह्वान किया.

फरीदाबाद में आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन, मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय के बाहर दिया धरना

ये भी पढ़ें-सरकार जानबूझकर पैदा कर रही यूरिया खाद की किल्लत- कुमारी सैलजा

वहीं कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने आंगनबाड़ी वर्कर्स की मांगें रखने और पूरी कराने की कोशिश करने का आश्वासन दिया. वहीं प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने नए साल के तोहफे के रूप में आंगनबाड़ी वर्कर्स की कई मांगों को मान लिया था, लेकिन उसके बावजूद सरकार और आंगनबाड़ी वर्कर्स के बीच में सहमति नहीं बन पाई.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरो को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details