फरीदाबाद: हरियाणा में पिछले कई महीनों से आंगनबाड़ी वर्कर अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही हैं. इसी कड़ी में आंगनबाड़ी वर्करों ने सोमवार को हरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के फरीदाबाद कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन (Anganwadi worker protest in Faridabad) किया. साथ ही मंत्री मूलचंद शर्मा से मांग पूरी करने की गुहार लगाते हुए धरने पर बैठ गईं. हालांकि इस दौरान प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था.
सोमवार को फरीदाबाद में आंगनबाड़ी वर्करों ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. बता दें कि आंगनबाड़ी वर्कर पिछले कई महीनों से इसी तरीके से लगातार धरने देती आ रही हैं, लेकिन इनकी मांगें अभी तक हरियाणा सरकार की तरफ से नहीं मानी गई. जिसके चलते आंगनबाड़ी वर्कर्स को बार-बार धरने प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं. फरीदाबाद में प्रदर्शन के बाद आंगनबाड़ी वर्कर्स ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर जल्द मांगों को पूरा करवाने का आह्वान किया.