हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला सशक्तिकरण पर जोर, लड़कियों को दी जाएगी उद्यम की शिक्षा - faridabad news

एक वर्ष के इस कार्यक्रम में महिलाओं को उद्यमी बैंकिंग जैसे क्षेत्र की पढ़ाई कराई जाएगी ताकि वह क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकें. उद्योग मंत्री ने कहा कि महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए सरकार हर संभव मदद देगी.

entrepreneurial education to girls

By

Published : Sep 1, 2019, 11:06 AM IST

फरीदाबादःपढ़ाई के साथ-साथ लड़कियों को उद्यमी शिक्षा देने के लिए सामाजिक संस्थाओं ने पहल की है. इसी पहल में वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में एक पायलट प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया.

उद्योग मंत्री थे मौजूद

इसमें बताया गया कि किस तरीके से महिलाएं औद्योगिक क्षेत्र में अपना भविष्य उज्जवल कर सकती है. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल मौजूद रहे.

क्लिक कर देखें वीडियो

पढ़ाई के साथ कर सकेंगी उद्यमी की पढ़ाई

एक वर्ष के इस कार्यक्रम में महिलाओं को उद्यमी बैंकिंग जैसे क्षेत्र की पढ़ाई कराई जाएगी. ताकि इस क्षेत्र में वो अपना भविष्य संवार सके. उद्योग मंत्री ने कहा कि महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए सरकार हर संभव मदद देगी.

महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए किया गया पहल

उन्होंने बताया कि हरियाणा की बेटी आज खेलों में सबसे आगे है तो वही अब औद्योगिक क्षेत्र में भी आगे बढ़कर दिखाएगी. इसके लिए वह सरकार की ओर से हर संभव मदद के लिए तैयार है. वही समाजसेवी जया गोयल ने बताया कि उनकी संस्था उद्यमी क्षेत्र में महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए इस कोर्स को करा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details