फरीदाबाद:जनता कर्फ्यू के दौरान तिगांव विधानसभा में सड़के सुनसान दिखी. बाजार और दूकानें बंद होने के कारण चारों तरफ सन्नाटा छाया रहा.
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में जनता ने अपने उपर कर्फ्यू लगा दिया. इस दौरान देश के सभी हिस्से में लोग अपने घरों में रहे.
तिगांव विधानसभा में जनता कर्फ्यू के दौरान सभी दुकानें रही बंद तिगांव विधानसभा में जनता कर्फ्यू के दौरान सभी सड़कें सूनसान दिखीं. वहीं बाजार की दुकानों के शटर बंद दिखे. सिर्फ मेडिकल और किराना की दुकानों को छोड़कर कोई भी दुकान खुली नजर नहीं आई. जनता कर्फ्यू के चलते कोई भी घर से बाहर नजर नहीं आया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि रविवार सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक सभी लोग अपने घरों में रहें. जिसे लोगों ने स्वीकार किया.
ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में 'जनता कर्फ्यू' के दौरान अपने घरों में प्रार्थना करेंगे ईसाई समाज के लोग