फरीदाबाद : रविवार देर रात से ही हरियाणा के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई. इसके बाद मौसम के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. तापमान में गिरावट के साथ फरीदाबाद के एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी सुधार देखने को मिला (Faridabad Air Quality Index) है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 448 से घटकर 360 के करीब आ गया है. ऐसे में हल्की बूंदाबांदी से ही लोगों को प्रदूषण में राहत महसूस हो रही है लेकिन बारिश के बाद सर्दी भी बढ़ गई है. देर रात तापमान करीब 13 सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि फरीदाबाद का बारिश के बाद का सबसे कम तापमान रहा है.
फरीदाबाद में हुई इस हल्की बूंदाबांदी से सड़कों पर कोई जलभराव दिखाई नहीं दिया लेकिन सर्दी बढ़ने से लोग बाहर कम नजर आए. बारिश के साथ- साथ बढ़ती सर्दी के चलते लोगों ने घरों से बाहर कदम नहीं निकाला. सुबह के समय में भी सड़कों पर पहले की जितनी चहल कदमी दिखाई नहीं दी. लोग अपने घरों के अंदर धूप निकलने का इंतजार करते रहे और सूरज के निकलने के बाद ही लोगों ने घरों से निकलना शुरू किया.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में बारिश से बढ़ा सर्दी का सितम, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम का हाल