फरीदाबाद: जिले में प्रदूषण का स्तर घटकर 126 पहुंच गया है. अब लोग बिना किसी मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैं. मंगलवार को जिले में बूंदाबांदी हुई थी. जिसके बाद प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है. अब लंबे वक्त बाद फरीदाबाद की आबो-हवा में सुधार हुआ है. स्मार्ट सिटी में करीब 51 दिन बाद हवा की गुणवत्ता का सूचकांक 126 तक पहुंच गया है.
लोगों को प्रदूषण से मिली राहत
बता दें कि इससे पहले वायु की गुणवत्ता का सूचकांक 500 को भी पार कर गया था. जो कि बेहद खतरनाक था. बता दें कि 0-50 तक वायु गुणवत्ता सबसे सही और स्वच्छ मानी जाती है. 50 से 100 के बीच खराब और 100 से ऊपर हवा जहरीली हो जाती है.
करीब 51 दिन बाद प्रदूषण में आई कमी
वहीं पीएम 2.5 के स्तर में भी खासी कमी आने से लोगों को जहरीली हवा से निजात मिली है. प्रदूषण के आंकड़ों पर नजर डालें तो वायु गुणवत्ता सूचकांक और पीएम 2.5 दोनों नीचे गिरने से करीब 51 दिन बाद शहर की फिजा में सुधार हुआ है.