हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Schools open in Haryana: गर्मी की छुट्टियों के बाद आज से खुले स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल का रखा जा रहा ध्यान

गर्मियों की छुट्टियों के बाद आज से सभी स्कूल खुल गए (schools open in Haryana) हैं. फरीदाबाद में स्कूल में आने वाले बच्चे कोरोना के संपर्क से बचे रहें और कोरोना की वजह से उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए इसको लेकर स्कूलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर

schools open in Haryana
कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क-सेनेटाइजर लाना जरूरी

By

Published : Jul 1, 2022, 4:59 PM IST

फरीदाबाद : गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं और अब बच्चों के स्कूल जाने का समय आ चुका है. आज से बच्चों के स्कूल खोले जा चुके (schools open in Haryana) हैं. स्कूली बच्चों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से व्यवस्थाएं भी दुरुस्त कर दी गई हैं. कोरोना को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट है. मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस का पालन नियमित रूप से लागू कर दिया गया है. स्कूल गेट के बाहर पोस्टर भी लगा दे गए हैं कि यदि कोई बच्चा बगैर मास्क के स्कूल आया तो उसे एंट्री नहीं मिलेगी.

एक महीने की छुट्टी के बाद 1 जुलाई से सभी स्कूल खुल गए (schools open in faridabad) हैं. ऐसे में स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग नियमित रूप से लागू कर दिया है. जिससे स्कूल में आने वाले बच्चे कोरोना के संपर्क से बचे रहें और कोरोना की वजह से उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट ना आए. इसी क्रम में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया. वहीं स्कूल में आने वाले सभी स्टूडेंट्स ने मास्क को पहना हुआ था.

गर्मी की छुट्टियों के बाद आज से खुले स्कूल

स्कूल के गेट पर पोस्टर लगाया गया है कि बिना मास्क और सेनेटाइजर के किसी का भी प्रवेश निषेध है. स्कूली बच्चों ने बताया कि मास्क सोशल डिस्टेंसिंग और सेनीटाइजर कितना जरूरी है और स्कूल में आने पर खुद स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल भी नियमों का पालन करने के लिए समय-समय पर बच्चों को बताते हैं.

कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क-सेनेटाइजर लाना जरूरी

स्कूल के अध्यापक ने बताया कि उन्हें पहले ही शिक्षा विभाग की ओर से आदेश मिल चुके हैं कि स्कूल 1 जुलाई से खुलने पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करनी है ताकि बच्चे स्वस्थ रहें और उनकी पढ़ाई में कोई भी रुकावट ना आए. बता दें कि इससे पहले भी कुर्ला की वजह से कई बार स्कूल बंद किए जा चुके हैं. इससे छात्रों की पढ़ाई पर खास असर पड़ा है. इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग और स्कूल प्रशासन कोई भी कोताही बरतना नहीं चाहता.

गर्मी की छुट्टियों के बाद आज से खुले स्कूल

स्कूल में आने वाले बच्चे कोरोना के संपर्क से बचे रहें और कोरोना की वजह से उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट ना आए इसको लेकर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया. स्कूल में आने वाले सभी स्कूली बच्चों ने नियमित रूप से मास्क का प्रयोग किया तो वहीं गेट पर सेनिटाइजर और बगैर मास्क के प्रवेश को लेकर स्कूल प्रशासन की ओर से स्कूल के गेट पर पोस्टर भी लगाए (Alert in school to protect against corona) गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details