फरीदाबाद: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल की वायनाड सीट से सांसद रहे राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने को लेकर कांग्रेस नेताओं का गुस्सा देशभर में फूट रहा है. इसी कड़ी में फरीदाबाद में भी कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में फरीदाबाद कांग्रेस प्रभारी, पूर्व मंत्री एवं नूंह से विधायक आफताब अहमद मीडिया से मुखातिब हुए.
इस दौरान अफताब अहमद ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है. जो भी सरकार से सवाल करता है उसको दबाया जाता है. राहुल गांधी ने संसद में सवाल ही तो किया था, इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए था. लेकिन ऐसा ना होकर उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई. राहुल गांधी हमेशा से ही जनता के मुद्दे उठा रहे हैं. बीजेपी सरकार इससे बौखला गई है. बीजेपी जनता से झूठे वादे करती है.
ये भी पढ़ें-विपक्षी नेताओं की खड़गे के साथ बैठक, राहुल की सदस्यता जाने व अडाणी मामले में रणनीतिक विचार विमर्श
कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार जनता को धोखा दे रही है और जो विपक्ष में रहकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करता है उसकी आवाज को दबाया जा रहा है. आफताब अहमद ने आरोप लगाया है कि अडानी की संपत्ति बेतहाशा बढ़ती जा रही है. इस पर सवाल पूछने की सजा राहुल गांधी को मिली है. भाजपा का षड्यंत्र है कि जो भी उनके खिलाफ बोलता है उसको दबा दिया जाता है. बीजेपी सरकार झूठों की सरकार है और सिर्फ बड़े उद्योगपति को फायदा पहुंचा रही है.
आफताब अहमद ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में मोदी के साथ अडानी की फोटो दिखाई और सरकार से सवाल पूछा कि उनकी कंपनियों में किसका हिस्सा है. जब भी प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर जाते हैं तो क्या वहां पर अडानी भी मौजूद रहता है. यह तमाम सवाल थे जिनको सरकार को जवाब देना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कांग्रेस पार्टी इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ हमेशा से आवाज उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी.
आफताब अहमद ने कहा कि देश का हर वर्ग बीजेपी सरकार से परेशान है. कहीं भी जनता के हित में कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. चुनाव से पहले बीजेपी सरकार ने जो वादे किए थे उनमें से एक भी वादे पूरे नहीं कर पाई. हमारा काम है सरकार से सवाल करना लेकिन सरकार से सवाल करने वालों को निशाना बनाया जा रहा है. ये तानाशाह की सरकार है. ऐसा ही रहा तो देश के हर कोने में जाकर कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी की सदस्यता रद्द को लेकर बवाल, नूंह में कांग्रेस नेताओं ने किया सत्याग्रह