फरीदाबाद: खोरी गांव (Khori village Faridabad) में प्रशासन अब तोड़फोड़ नहीं करेगा. प्रशासन ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की दो-तीन दिन के लिए टाल दिया है. बताया जा रहा है कि फरीदाबाद प्रशासन मॉनिटरिंग के काम (Faridabad Administration Monitoring Work) को पूरा नहीं कर पाया. मॉनिटरिंग के काम को पूरा करने के लिए दो-तीन दिन का वक्त लगेगा.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के खोरी गांव में 10 हजार मकानों को तोड़ेगा प्रशासन, हजारों परिवार होंगे बेघर!
इससे पहले खोरी गांव के लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शनकिया. खोरी गांव के सैकड़ों परिवार सड़क पर बैठ गए. लोगों का कहना है कि हम मर जाएंगे, लेकिन अपने गांव घरों को नहीं छोड़ेंगे.
जाम की सूचना मिलते ही फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को सड़क से हटाया. फरीदाबाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है. आपदा प्रबंधन अधिनियम (Disaster Management Act) और सरकारी आदेशों के अवहेलना के तहत पुलिस ने 8 लोगों पर कार्रवाई की है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फरीदाबाद के खोरी गांव में करीब 10 हजार मकानों को तोड़ा जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने खोरी गांव के निवासियों को 11 जून तक का समय दिया था. 12 जून से जिला प्रशासन तोड़फोड़ की कार्रवाई को शुरू करनी थी. जो अब मॉनिटरिंग का काम पूरा नहीं होने की वजह से टल गई है.