चंडीगढ़: विकास चौधरी मर्डर केस में पुलिस की ओर से नया खुलासा किया गया है. एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने ट्वीट कर विकास चौधरी को ही अपराधी करार दिया है.
विकास हत्याकांड: ADGP ने विकास चौधरी को बताया अपराधी, कहा-13 FIR हैं दर्ज
एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने ट्वीट कर लिखा है कि विकास चौधरी के खिलाफ 13 एफआईआर दर्ज हैं. जिसमें हत्या की कोशिश, अपहरण और वसूली जैसे संगीन मामले शामिल है.
विकास हत्याकांड: ADGP ने विकास चौधरी को बताया अपराधी, कहा-13 FIR है दर्ज
विकास चौधरी पर दर्ज 13 एफआईआर
एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने ट्वीट कर लिखा है कि अभी तक की जांच में ये सामने आया है कि विकास की मौत उसकी ही आपराधिक पृष्ठभूमि की वजह से हुई है. उन्होंने लिखा कि 2007 से अब तक विकास चौधरी के खिलाफ 13 एफआईआर दर्ज हैं. जिसमें हत्या की कोशिश, अपहरण और वसूली जैसे संगीन मामले शामिल है.
क्या बोले सीएम मनोहर लाल ?
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें इस हत्याकांड की जानकारी मिल गई है. पुलिस अपना काम कर रह रही है.