फरीदाबाद: 'काले चिट्टे रंग', रंगभेद पर बनी फिल्म यूटीवी सिनेप्लेक्स पर रिलीज हुई और जल्दी ही ये भारत में रिलीज हो जाएगी. फिल्म अब तक 71 देशों में देखी जा चुकी है और ये स्टैंडअलोन फिल्म फेस्टिवल एंड अवार्ड 2021 के लिए भी चुनी गई है. ये कहना है फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस डिंपल सोनी का.
एक्ट्रेस डिंपल सोनी हरियाणा के बल्लभगढ़ की रहने वाली हैं. काले चिट्टे रंग उनकी पहली फिल्म है और वे कहती हैं कि इस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी है. वे बहुत खुश हैं, क्योंकि उनकी फिल्म अवार्ड के लिए चुनी गई है.
दो बहनों की कहानी है 'काले चिट्टे रंग'
डिंपल कहती हैं कि काले चिट्टे रंग सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक सामाजिक संदेश है. ये दो बहनों की कहानी है, जो रंगभेद को लेकर बनाई गई है. इसमें दिखाया गया है कि बेशक आज हम चांद पर पहुंच गए हैं, लेकिन जब रंग की बात आती है तो हमारा समाज वहीं पुराने ढर्रे पर खड़ा हो जाता है.
हर रंग की अपनी है पहचान
डिंपल ने कहा कि मैं खुद एक सोशल वर्कर हूं और जब मुझे ये कहानी सुनाई गई तो मैंने कहा कि मुझे इसमें काली लड़की का किरदार करना हैं. क्योंकि ये मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण किरदार था. मैं खुद मानती हूं कि काले या गोरे रंग में कोई फर्क नहीं है. हर रंग की अपनी पहचान है और हर रंग का अपना महत्व है.