फरीदाबाद: विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. चुनाव को ध्यान में रखते हुए पृथला विधानसभा में जेजेपी और बसपा गठबंधन के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें बसपा से हरियाणा प्रभारी मेघराज पहुंचे थे. इस कार्यक्रम का अयोजन संभावित उम्मीदवार गिर्राज जटौला ने किया था.
बसपा के हरियाणा प्रभारी मेघराज के फरीदाबाद पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. कार्यक्रम में लोगों की हजारों की भीड़ देखकर मेघराज गदगद हो उठे. मेघराज ने पृथला विधानसभा क्षेत्र को बसपा का गढ़ बताया.